लखनऊ, नवम्बर 27 -- लखनऊ-रायबरेली रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने बुधवार को सुबह करीब छह बजे एक बस (एनएल 07बी 0931) और एक ट्रक (जेएच05 डीएस 4940) के बीच टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में बस चालक मोहम्मद अली (निवासी प्रतापगढ़) को हल्की चोटें आईं, लेकिन अन्य सभी यात्री सुरक्षित पाए गए। यात्रियों को अन्य बसों द्वारा उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने तुरंत दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर यातायात एक बार फिर सुचारु रूप से बहाल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...