रायबरेली, जुलाई 25 -- ऊंचाहार (रायबरेली),संवाददाता। बीते गुरुवार की रात रेलवे कॉलोनी के पास घायल मिले युवक को रेलवे पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के दौरान पाया कि युवक के प्राइवेट पार्ट में किसी धारदार हथियार से हमला किया गया। प्राइवेट पार्ट से खून का रिसाव हो रहा है। उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन रेलवे क्रासिंग के पास स्थित एक मोहल्ले का रहने वाला युवक रत्नेश कुमार (27) पुत्र राजकुमार गुरुवार की रात ऊंचाहार रेलवे कॉलोनी के पास घायल अवस्था में अचेत पड़ा था। कॉलोनी के लोगों ने देखा तो रेलवे पुलिस बल को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में सीएचसी में ...