नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- यूपी के रायबरेली में हरिओम हत्याकांड की चल रही जांच में पुलिस अधिकारियों को मिल रहे वायरल वीडियो की जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एसपी की ओर से कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो की जांच में पाया गया कि गदागंज थाना क्षेत्र में स्थिति एक ढाबे पर पहुंचे युवक की सूचना डायल-112 नंबर पर दी गई थी। इसमें पहुंची पीआरवी के कांस्टेबल ने गाड़ी से उतरकर उससे पूछताछ तक नहीं की गई। इसके बाद गदागंज थाने के हल्का दरोगा को इसकी सूचना दी गई। जांच में दोषी पाए गए दरोगा व डायल -112 के कांस्टेबल को एसपी ने निलंबित कर दिया। फतेहपुर के तारावती गांव के रहने वाले 38 वर्षीय हरिओम की बीते बुधवार रात को बबर्रता पूर्वक पीटकर हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों ने चोर समझ कर पीट दिया था। वह अपने घर से पैदल ही ससुराल के ...