संवाददाता, अगस्त 6 -- Swami Prasad Maurya News: अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर यूपी के रायबरेली में उनका स्वागत करने के बहाने आए दो युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक ने उन्हें पीछे से सिर पर थप्पड़ जड़ दिया। इससे नाराज कार्यकर्ताओें ने आरोपी युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस ने आरोपी युवकों को बड़ी मुश्किल से स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों के चंगुल से बचाया और अपने साथ ले गई। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को फतेहपुर जा रहे थे। इस दौरान वह रायबरेली में रुके। शहर के सारस चौराहे पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान दो युवकों ने मौर्य पर हमला बोला। घटना का...