रायबरेली, मार्च 18 -- रायबरेली, संवाददाता। गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत ट्रेन पर सोमवार को पथराव हो गया। ट्रेन में लगे शीशे के बाहरी भाग में चटकने के निशान मिले हैं। इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई है। मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार को गोरखपुर से चलकर प्रयागराज को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर सुबह 11:15 बजे बछरावां क्षेत्र के नीमटीकर गांव के पास पहुंची। इसी दौरान ट्रेन में पथराव किया गया। पत्थर बाजी की घटना में वंदे भारत के कोच में लगे शीशे के बाहरी भाग में चटकने के निशान पड़ गए। इसके बाद बछरावां रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत को रोककर जांच की गई। जांच में पाया गया की सिर्फ एक कोच के खिड़की के शीशे पर पत्थर लगने के निशान पाए गए। जिसकी सूचना आरपीएफ रायबरेली को दी गई और आरपीएफ द्वारा मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्...