नई दिल्ली, जून 17 -- उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में रिश्ते के कत्ल की खबर सामने आई है। यहां खीरो थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात शराबी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की लाठी डंडे से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी के बेटे ने अपने पिता के खिलाफ तहरीर देकर दादी की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना खीरो थाना क्षेत्र के बैरी विशाल खेड़ा मजरे सेमरी गांव की है। 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला स्वागा पत्नी स्व़ बैजनाथ इसी गांव की रहने वाली है। बुजुर्ग महिला का बेटा 50 वर्षीय गहरेश्वर शराब के नशे का आदी है। वह अक्सर शराब के नशे में घर पहुंचता है। नशे में घर पहुंचने के बाद वह विवाद करता है। इसी तरह वह सोमवार रात पहुंचा। नशे में धुत था। मां ने शराब पीने को लेकर पूछा तो दोनों के बीच विव...