नई दिल्ली, फरवरी 21 -- डलमऊ (रायबरेली) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। बहुजन स्वाभिमान मंच की ओर से लगाए गए पोस्टर में कहा गया है कि राहुल दलितों के वोट के लिए दलित छात्रावास और बीरा पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे हैं। यह गुमराह करने वाला काम है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आए हुए हैं। पहले दिन उन्होंने बछरावां, रायबरेली, जगतपुर में कार्यक्रम किया। रायबरेली शहर में मूल भारतीय छात्रावास में दलित छात्रों के साथ संवाद किया। शुक्रवार को भीरा गोविंदपुर में वीरा पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जाना था। इससे पहले बहुजन स्वाभिमान मंच की ओर से भीरा गोविंदपुर में भी पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि राहुल गांधी दलितों के वोट पाने के लिए दलित छात्रावास में गए...