लखनऊ, अक्टूबर 11 -- रायबरेली के ऊंचाहार में मृत दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने फतेहपुर जाते समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शनिवार को हिरासत में ले लिए गए। उनके साथ पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, सीतापुर सांसद राकेश राठौर और पूर्व विधायक इंदल रावत समेत अन्य लोगों को भी पुलिस हिरसात में लेकर पुलिस लाइन्स लेजाकर छोड़ दिया गया। अजय राय फतेहपुर न जाएं इसकी कवायद पुलिस ने सुबह से ही शुरू कर दी थी। पुलिस उनके लखनऊ स्थित आवास पर उन्हें हिरासत में लेने पहुंची थी, लेकिन अजय राय वहां से चकमा देकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचने में कामयाब रहे। उनका काफिला यहां से जैसे ही फतेहपुर के लिए बाहर निकला, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। अजय राय को हिदायत दी गई कि वह वापस अपने कार्यालय में लौट जाएं। अजय राय नहीं माने। पुलिस से उनकी नोकझोंक हुई और ...