नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद सियासी बवाल तेज हो गया है। हरिओम पर चोरी का शक जताते हुए ग्रामीणों ने उसकी पिटाई थी। घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिस पर ऐक्शन भी हुआ है। जांच में दोषी पाए गए दरोगा व डायल -112 के कांस्टेबल को एसपी ने निलंबित कर दिया गया। वहीं इस घटना पर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी ने फेसबुक के माध्यम से कहा है कि मैं हरिओम के परिवार के साथ खड़ा हूं उन्हें न्याय जरूर मिलेगा, भारत का भविष्य समानता और मानवता पर टिका है और यह देश चलेगा संविधान से भीड़ की सनक से नहीं।उन्होंने कहा कि रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या सिर्फ एक इंसान की नहीं -इंसानियत संविधान और न्याय की हत्या ह...