रायबरेली, नवम्बर 8 -- रायबरेली। अपनी समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के संविदा कर्मी आगामी 14 नवंबर को विभाग के उच्चाधिकारियों का अपनी समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण कार्यक्रम कराएंगे। इसके लिए संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने दिए पत्र में बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने अपने आदेश का उल्लंघन कर बिजली आउट सोर्स कर्मचारियो की छटनी कर रहा है। वह मानक समिति की रिपोर्ट उपलब्ध नही करा रहा है। 55 वर्ष का हवाला देकर कर्मचारियों को कार्य से हटाया जा रहा है जो ठीक नहीं है। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर जांच अधिकारियों द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही नही की गई है। न ही ईपीएफ घोटाले की जांच हो पाई है। घायल कर्मचारियों का कैशलेस उपचार भी नहीं हो रहा है। स्मार्ट मीटर लगने की स्थिति में मीटर रीडरों को किसी अन्य...