रायबरेली, जुलाई 10 -- शिवगढ़। लंबे अंतराल के बाद फिर कस्बे के राजमहल महेश विलास पैलेस में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। यहां हिंदी फिल्म भरड़ी की हवेली की शूटिंग चल रही है। इसके मुख्य किरदार अभिनेता ताहशाह व अभिनेत्री सुप्रिया पाठक हैं। इसमें मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन बहल नजर आएंगी। प्रोड्यूशर विनय राय ने बताया कि इस कोठी में पहले प्रस्थानम, रंगबाज वन, रंगबाज थ्री, मुनगों और काठमांडू आदि की शूटिंग कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...