रायबरेली, जुलाई 25 -- रायबरेली, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखे जाने के लिए जिले के आलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में स्कूल चलो अभियान, शत-प्रतिशत नामांकन, निपुण लक्ष्य, विद्यालय मर्जर, शिक्षक समायोजन और शत-प्रतिशत उपस्थिति पर अभियान चलाया जा रहा है। बीएलओ ड्यूटी से शैक्षणिक व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ेगा। मुकेश चंद्र द्विवेदी, डा चंद्रमणि बाजपेई, रघुनाथ द्विवेदी, उमेश त्रिवेदी, सुधीर सिंह, डा संजय सिंह, मो सगीर, अवध किशोर शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...