अयोध्या, नवम्बर 20 -- अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के खिहारन गांव में रायबरेली फोरलेन पर बृहस्पतिवार रात 8:00 बजे एक कार और ट्रैक्टर ट्राली के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परख़च्चे उड़ गए और ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई। गनीमत रही की दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। कार सवार अखिलेश गुप्ता ने बताया कि दोनों वाहन एक ही दिशा में जा रहे थे तभी अचानक तेजगति ट्रैक्टर ट्राली अपनी लेन बदलने लगी जिससे उनकी कार को ट्राली की साइड लग गई और दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। अखिलेश गुप्ता ने बताया कि वह चंदईतारा गांव में आयोजित भंडारे में सपरिवार शामिल होने के बाद वापस बारुन चौराहा अपने घर जा रहे थे। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पीएनसी कर्मचारियों के सहयोग से कुछ समय के लिए बाधित यातायात को बहाल कराया।

हिंदी हिन्दुस्त...