रायबरेली, अगस्त 10 -- सरेनी,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्र के हिम्मतपुर मजरे धनपालपुर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय राजू प्रजापति पुत्र स्व. अशोक कुमार का बीते शुक्रवार रात को राजू अपने दूसरे घर में सोने चला गया, लेकिन शनिवार की सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों ने उसे आवाज दी। कोई जवाब नहीं मिला तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। कोतवाल रमेशचंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पीएम र...