रायबरेली, अगस्त 10 -- परशदेपुर संवाददाता। नगर पंचायत परशदेपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता सूची में धांधली का आरोप लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जांच में अपात्र लोगों को पात्र बना दिया गया, जबकि कई पात्र लाभार्थियों को योजना से बाहर कर दिया गया। पूर्व सभासद फूलचंद्र, मनोज कुमार, अजीत, शुभम, जगदीश समेत अन्य आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत परशदेपुर में कुल 1150 आवासों की जांच की गई थी। जिसमें से 350 नाम पात्र लाभार्थियों के रूप में चयनित किए गए। ग्रामीणों का कहना है कि इनमें कई ऐसे लोग शामिल हैं जिन्होंने पहले ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर लिया है। फिर भी उन्हें दोबारा सूची में जोड़ दिया गया है। इसके विपरीत कई वास्तविक पात्र परिवारों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं, जिससे वे योजना से वंचित रह गए। इस अनिय...