बछरावां (रायबरेली), फरवरी 20 -- सांसद राहुल गांधी चुरुवा हनुमान मंदिर पर दर्शन करने के बाद बछरावां के गेस्ट हाउस में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कभी भी अपने आप को आप लोग कमजोर मत समझिए। मौजूदा सरकारें केंद्र में और उत्तर प्रदेश में हैं। वह लोगों का ध्यान मुद्दों से भटका रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है। पर्याप्त रोजगार देने में केंद्र की सरकार सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे वह संसद के अंदर रख रहे हैं। आप सभी लोग आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जी जान से जुट जाए और गांव-गांव जाकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आप लोग देख रहे हैं कि किस तरह से पूंजी पत...