वरिष्ठ संवाददाता, अप्रैल 29 -- नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर यूपी के रायबरेली पहुंचे हैं। जिलास्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेने से पहले वह कुंदनगंज की एक फैक्ट्री में सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। कलेक्ट्रेट में बैठक में के बाद वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रशासन ने बैठक की तैयारियों को पूरा कर लिया है। सांसद राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। वह लखनऊ से सड़क मार्ग से यहां पहुंचे। सबसे पहले राहुल गांधी विशाखा फैक्ट्री कुंदनगंज में दो मेगावाट की क्षमता वाले सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही यहां पर 25 जरूरतमंदों को सोलर कार्ट भी देंगे। सांसद राहुल गांधी यहां से सिविल लाइन पहुंचेंगे। यहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सांसद कले...