रायबरेली, अप्रैल 9 -- -गांव पहुंचा जवान का पार्थिव शरीर, परिजनों ने शव देखकर अनहोनी की आशंका जताई -जन प्रतिनिधि, अधिकारी व सेना के जवानों ने मनाने का किया प्रयास -गदागंज थाने के मनिहार गर्वी गांव का रहने वाला था जवान जगतपुर, संवाददाता। गदागंज थाना क्षेत्र के मनिहर गर्वी गांव में सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा तो लोग फफक पड़े। चार दिन बाद पहुंचे शव के अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों ने शव को देखा तो उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई। कहा कि उसकी ऑन ड्यूटी मौत हुई है। जबकि सेना वाले नहीं बता रहे हैं। परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया। सेना के अधिकारियों, स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे। अब गुरुवार को अंत्येष्टि होने की उम्मीद है। गदागंज थाना क्षेत्र के मनिहरगर्वी गांव के निवासी से...