रायबरेली, जुलाई 25 -- रायबरेली,संवाददाता। शहर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बाद में परिजनों ने अस्पताल के संचालक व डॉक्टर के साथ बैठक करके आपस में सुलह समझौता कर लिया। इसके बाद परिजन उसका शव लेकर चले गए। घटना में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई। दरीबा गांव के रहने वाले 85 वर्षीय बलबीर सिंह को कूल्हे के ऑपरेशन के लिए शहर के जेजे प्लाजा के पास स्थित प्राईवेट नर्सिंम में आर्थो के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद नर्सिंग होम में इलाज के दौरान शुक्रवार को बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नारा...