रायबरेली, नवम्बर 8 -- रायबरेली,संवाददाता। फिरोज गांधी कॉलेज परिसर में चल रहे आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेला के सातवें दिन साहित्य, सृजन और प्रेरणा का संगम बन गया। इस मौके पर वरिष्ठ कवि, साहित्यकार एवं पूर्व सांसद डॉ. उदय प्रताप सिंह को आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद डॉ. उदय प्रताप सिंह ने आचार्य पथ स्मारिका का विमोचन किया, जो आचार्य द्विवेदी के जीवन, विचार और हिंदी साहित्य में उनके योगदान पर आधारित है। पुस्तक मेले के दौरान कार्यक्रम में विशेष आकर्षण रहा कवि सम्मेलन। इसमें दिल्ली से आईं प्रख्यात कवियत्री डॉ. सरिता शर्मा के शब्दों की सुगंध और भावनाओं की गूंज से पूरा परिसर भाव विभोर हो गया। डॉ. सरिता शर्मा ने मौजूदा समाज की स्थिति पर कई भावुक रचनाएं सुनाईं। उन्होंने अपने ...