रायबरेली, जून 21 -- हरचंदपुर,संवाददाता। रायबरेली-लखनऊ रेलमार्ग पर शनिवार की सुबह शौच के लिए जाते समय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव रेलवे लाइन पर पड़ा होने की वजह से लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी कुछ देर के लिए खड़ी हो गई। पुलिस ने शव को उठाकर बाहर किया। तब जाकर मालगाड़ी गंतव्य की ओर रवाना हुई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हैं। थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव के रहने वाले धीरेंद्र तिवारी उर्फ रोहित पुत्र स्व. भारत तिवारी शनिवार सुबह भोर में घर से शौच के लिए बाहर निकले थे। रेलवे अंडर पास के निकट रेलवे लाइन पार करते समय वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। रेलवे लाइन पर गिरे रोहित तिवारी का सिर धड़ से कटकर अलग हो गया। रेलवे की सूचना पर थाना पुलिस, जीआरपी मौके पर पहुंची। एसआई लल्लन प्रसाद ने बताया कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से धीरेंद्र तिवा...