रायबरेली, फरवरी 24 -- महराजगंज। बेलवा गांव के रहने वाले अरविंद सिंह पुलिस को तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया। आरोप है कि गांव के जितेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह पुत्र वासुदेव सिंह उनकी दुकान में घुस आए विरोध करने पर उसे लाठी डंडों से जमकर मारापीटा। घटना में रमन सिंह ने भी उसेधमकी दी। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...