रायबरेली, जुलाई 25 -- ऊंचाहार,संवाददाता। लखनऊ- प्रयागराज हाईवे पर अचानक चलती स्कार्पियो गाड़ी में आग लग गई। इससे सवार उतरकर भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक स्कार्पियो गाड़ी जलकर राख हो गई। मिर्जापुर जिले के कोतवाली देहात निवासी केशव नाथ तिवारी शुक्रवार को स्कार्पियो चालक राजू के साथ शुक्रवार की सुबह किसी काम से लखनऊ जा रहे थे। इसी बीच अचानक लखनऊ-प्रयागराज बाईपास पर क्षेत्र के पिपरहा मजरे ऊंचाहार देहात गांव के पास ओवरब्रिज पर अचानक स्कार्पियो गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। इसके बाद स्कार्पियों में सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। आग लग...