रायबरेली, जून 21 -- ऊंचाहार,संवाददाता। शनिवार को विश्व दलित परिषद के बैनर तले ग्रामीणों ने तहसील परिसर के अंदर धरना प्रदर्शन करते हुए ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति पर अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगया है। शनिवार को तहसील मुख्यालय पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुरील के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्ष ने कहा कि तहसील क्षेत्र के सांवापुर नेवादा, अलीनगर असकरनपुर, इटैली, इटौरा बुजुर्ग, पट्टी रहस कैथवल समेत कई ग्राम पंचायतों में स्थित अंबेडकर पार्क, तालाब, खाद का गड्ढा आदि सरकारी जमीनों पर भू-माफियों ने कब्जा कर लिया और तहसीलदार व उनके मातहत उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। ग्रामीणों ने इस मामले का एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। इस मौके पर गुलाम मुस्तफा, मंसूरी, राहुल मौर्य समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन...