फतेहपुर, दिसम्बर 17 -- फतेहपुर। कानपुर गन्ना अधिकारी पर अतिरिक्त प्रभार से जिले के किसानों को हो रही परेशानियों को देखते हुए दोआबा को रायबरेली कार्यक्षेत्र में जोड़ने और मुख्यालय में गन्ना समिति स्थापित कराने की मांग उठी। किसानों ने सोसाइटियो के संचालन, यूरिया खाद से लेकर बिजली पानी और आवारा पशुओं से निजात की आवाज बुलंद की। जिस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को समस्या हल कराने का निर्देश दिया। किसान दिवस की बैठक में किसानों ने मुर्दा सोसाइटी को जिंदा करने, यूरिया मुहैया कराने, बिजली की समस्या, दिन में विद्युत आपूर्ति, नलकूप कनेक्शन चार्ज कम करने, आवारा पशुओं व बंदरों से निजात की मांग उठी। धाता के डेंडासाई के प्रगतिशील किसान रणविजय सिंह ने कहा कि गन्ना अधिकारी का पद न होने और कानपुर के गन्ना अधिकारी के पास अतिरिक्त प्रभार होने से किसानों क...