रायबरेली, अगस्त 30 -- हरचंदपुर,संवाददाता। कस्बे के रघुवीरगंज बाजार में श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बाबा कमेटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गणेश महोत्सव में श्रद्धा भक्ति की रसधार बही। बीती शुक्रवार की सत्यम तिलकधारी जागरण ग्रुप कानपुर के कलाकारों ने भगवान की विभिन्न सुंदर, सजीव मन मोहक झांकियां प्रस्तुत की। शनिवार को निकली शोभा यात्रा में जमकर अबीर, गुलाल की रंग बिरंगी फुहार उड़ी। गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ। के गगन भेदी उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। बीती शुक्रवार की महाआरती और जागरण में श्रद्धा भाव के संगम का नज़ारा देखने लायक था। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश जी की महा आरती की। गणेश वंदना- आओ आओ गणेश जी, मोरे अंगना पधारो श्री गणेश जी। से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गणेश जी की झांकी ने लोगों में श्रद्धा भक्ति का ...