उरई, नवम्बर 23 -- कालपी। जिला क्रिकेट संगठन जालौन के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंगाधर प्रसाद चतुर्वेदी की स्मृति में अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। लखनऊ की टीम ने रायबरेली को तीन विकेट से हराकर ट्रॉफी में कब्जा कर लिया। वेदव्यास क्रिकेट अकादमी कालपी के द्वारा एमएसवी इंटर कॉलेज कालपी के ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट का समापन क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की मौजूदगी में जिलाधिकारी राजेश पांडेय के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इसलिए नवयुवकों को खेलों की प्रति दिलचस्प रखना चाहिए। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि छोटे कस्बों तथा ग्रामों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बल्कि उसे निखारने की जरूरत है। भविष्य में भी समय-समय पर टूर्नामेंटों का...