उन्नाव, मई 6 -- उन्नाव। 14 दिनी विशेष अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रायबरेली के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने पड़ताल की। मंगलवार को आखिरी दिन दो सैम्पल टीम ने लिए। हालांकि, अभियान सिर्फ़ छोटे कारोबरी तक सीमित रहा। सीमावर्ती इलाकों में जहां बड़ी बड़ी फैक्टरियां है, वहां की भनक टीम को नहीं लगी। असल मे मिलावट रोकने के लिए कई अभियान चलते है। बावजूद रोकथाम नहीं लग पाती। प्रयोगशाला की रिपोर्ट भी इसकी बानगी है। इधर, गर्मियों का सीजन शुरू हुआ तो पेयपदार्थो में मिलावट का खेल शुरू हो गया। कोल्ड ड्रिंक के नाम पर कई लोकल पदार्थ मार्किट में धड़ल्ले से चल रहा। इसके अलावा खाद्य पदार्थो में भी मिलावटी खेल कम नहीं है। सैम्पल रिपोर्ट ने भी यह बताया कि किस तरह खोए पनीर, तेल, मैदा, फल, दूध में मिलावट चल रही है। इसी पर शासन ने सख्ती दिखाई। मंडल के सहायक ...