लखनऊ, मार्च 5 -- निगोहां, संवाददाता। पुलिस ने रायबरेली के एक बालक को उसके परिवार से मिलाया है। पुलिस के मुताबिक रायबरेली के लालगंज क्षेत्र के सेंमसी गांव निवासी तेरह वर्षीय नीरज निगोहां कस्बे में भूखा-प्यासा घूमता मिला था। उसे खाना पानी देने के बाद जानकारी ली गई तो उसने अपना नाम पता व परिवार के लोगों के बारे में बताया। उसने पुलिस को बताया कि रायबरेली के लालगंज से एक ट्रक चालक उसे नौकरी देने का झांसा देकर ले आया था और निगोहां में छोड़ दिया। एसआई आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि बालक को उसके परिवार वालों को बुला कर उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...