लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि रायबरेली के जगतपुर विकासखंड स्थित टांघन गांव के झारखंडेश्वर शिव मंदिर को 29.15 लाख रुपये की लागत से सजाया-संवारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन तो प्रोत्साहित होगा ही और लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। योजना के तहत मंदिर परिसर का समग्र विकास किया जाएगा, जिसमें सुंदरीकरण कामों के साथ-साथ पर्यटकों की सुविधाओं में बढ़ोतरी, मूलभूत ढांचागत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण आदि भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...