संवाददाता, अक्टूबर 19 -- यूपी के रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजा नगर गांव में एक पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने कारे देव आश्रम में घुसकर धारदार हथियार से इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। पुजारी का नाम मोहननाथ अघोरी और उम्र 60 वर्ष थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुजारी की हत्या को लेकर गांव में तनाव है। पुलिस हत्या की वजह जानने और हमलावरों को गिरफ्तार करने की कोशिशों में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजानगर गांव में कारे देवस्थान आश्रम है। यहां के पुजारी अघोरी बाबा मोहननाथ की लाश आश्रम में मिली। गांववालों ने पुजारी की हत्या की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुजारी की हत्या की सूचना पर देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भी...