रायबरेली, अप्रैल 19 -- डलमऊ। तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अजमेर सिंह की अगवाई में तीन गंभीर प्रकरण के मामले मे एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दिए शिकायती पत्र में कहा है कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम जगतपुर बरदरा के गाटा संख्या 10 जो की सरकारी अभिलेखों में चारागाह दर्ज है। उक्त भूमि पर मां कमला शिक्षा संस्थान का अवैध संचालन किया जा रहा है। इसी भूमि पर नई बिल्डिंग बनाकर पुन: निर्माण कार्य प्रारंभ है। वही ग्राम सभा जगतपुर बरदरा की गाटा संख्या 181 में तालाब दर्ज जिस पर ग्राम प्रधान अवैध रूप से बिल्डिंग बनाकर व्यावसायिक कार्य कर रहे हैं। गाटा संख्या 206 जो की सरकारी अभिलेखों में चरगाह दर्ज है, गरीबों की झोपड़ी को भू माफियाओ से मिली भगत कर क्षेत्रीय...