रायबरेली, जून 21 -- सिंहपुर,संवाददाता। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सेमरौता गांव में मामूली कहासुनी के बाद मौके पर पहुंचे दबंगों ने गांव में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। क्षेत्र के सेमरौता कस्बे के रहने वाले हिमांशु अवस्थी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती शुक्रवार की रात दस बजे वह अपने घर के बाहर खाना खाने के बाद बाहर टहल रहे थे। इसी बीच गांव के ही रहने वाले एक युवक समेत तीन अन्य लोग कार से आए और गाली-गलौज करते हुए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित ने पुलिस से परिवार की जानमाल की गुहार लगाई है। पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ माम...