उन्नाव, जनवरी 5 -- सुमेरपुर। रायबरेली से चलकर जिले के माखी गांव जा रहे करणी सेना के पदाधिकारियों के काफिले को बीघापुर सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने उन्नाव बार्डर बिहार थाना क्षेत्र के आकमपुर गांव के पास रोक लिया। पदाधिकारियों का कहना था कि वह दुष्कर्म मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मामले की जमीनी हकीकत जानने उनके गांव माखी के लिए निकले है। वहां वह गांव वालों से मिलकर मामले की जमीनी हकीकत जानेंगे। उसके बाद उनकी बहन से मुलाकात करेंगे। पुलिस ने अगर उन्हें जाने न दिया तो वह अन्य साधनों से भी वहां तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। सीओ बीघापुर मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि जिले में निषेधाज्ञा लागू है, जिसमें धरना प्रदर्शन करने पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक है। पदाधिकारियों के जिद पर अड़ने पर पुलिस उन्हें थाने लेकर पहुंची।...