रायबरेली, जुलाई 25 -- रायबरेली,संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के उद्देश्य से सरेनी थाने के प्रभारी तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं दो नए थानेदारों को जहां नई जिम्मेदारी सौंपी गई तो तीन थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। एसपी की ओर से ताबड़तोड़ किए जा रहे स्थानांतरण से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी डॉ यशवीर सिंह ने मिल एरिया थाना प्रभारी राजीव सिंह को बछरावां, तो जगतपुर के अजय कुमार राय को मिल एरिया, इसके साथ ही पुलिस लाइन से पंकज त्यागी को जगतपुर, अपराध शाखा में तैनात रहे रमेशचन्द्र यादव अपराध शाखा से सरेनी, शिवाकांत पाण्डेय को पुलिस लाइन, राकेश चन्द्र को भदोखर और दयानंद तिवारी को गदागंज, बालेन्द्रु गौतम को गदागंज से नसीराबाद भेजा और कमलेश कुमार को बछरावां थाने का वरिष्...