रायबरेली, नवम्बर 8 -- ऊंचाहार संवाददाता। एनटीपीसी कंपनी का स्वर्ण जयंती समारोह शुक्रवार को मनाया गया। समारोह की शुरुआत ध्वज फहराने के साथ हुई। संबोधित करते हुए एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक तथा परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने कंपनी के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सफलता के उच्च शिखर पर है, और इसे बनाए रखना एक चुनौती भी है, लेकिन एनटीपीसी का प्रत्येक कर्मचारी चुनौतियों को अवसर में बदलने की दक्षता एवं क्षमता रखता है। एनटीपीसी कंपनी के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर परियोजना में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी ध्वज फहराया और केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया। शांति के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। बाद में क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें एनटीपीसी संबंधी सवाल पूंछे गए। प्रतिभागियो...