रायबरेली, मई 9 -- रायबरेली,। सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव की रणभेरी बज गई है। लंबी जद्दोजहद के बाद एल्डर कमेटी ने चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है। शुक्रवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। 14 मई से नामांकन पत्र दाखिल किया जाएंगे। गुरुवार की शाम को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष मानू प्रताप सिंह तिथियां की घोषणा करते हुए कहा कि शुक्रवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। 14 मई को नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। 16 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसी दिन नामांकन पत्रों की वापसी होगी। 20 मई को सुबह 9:00 से लेकर 5:00 बजे तक मतदान होंगे। 21 मई को मत पत्रों की गिनती होगी। चुनाव में 1300 से अधिक मतदाता सहभाग करेंगे। चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...