लखनऊ, अक्टूबर 24 -- रायबरेली। महराजगंज थाना क्षेत्र के लोधवामऊ बाजार में मछली के मोल भाव को लेकर क्रेता व विक्रेता में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आधा दर्जन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना कोतवाली क्षेत्र के लोधवामऊ बाजार की है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे अनंत मजरे मर्दानपुर निवासी कुलदीप कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार को लोधवामऊ मछली बेचने जा रहे थे, इसी दौरान लोधवामऊ गांव निवासी शिवा, नीरज तथा लवलेश व कुछ अज्ञात लोग मछली के मोल भाव को लेकर गाली गलौज करने लगे, विरोध करने पर आरोपियों ने उसे व उसके गांव के राजेंद्र व देशराज तथा महिलाओं को मारपीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष से कोतवाली क्षेत्र के लोधवामऊ गांव निवासी...