लखनऊ, दिसम्बर 26 -- रायबरेली। ऊंचाहार थाना क्षेत्र में चप्पल चोरी के शक में युवती पर महिला ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुरारमऊ गांव की रहने वाली अंजली पटेल ने बताया कि गुरुवार को पड़ोस की महिला ने उस पर चप्पल चोरी करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करनी शुरू कर दी, आरोप लगाया कि उसने जो चप्पल पहनी है वो चोरी की है। जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोप है। कि महिला ने सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, हमले में घायल युवती को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...