रायबरेली, मई 9 -- रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के मुन्शीगंज कस्बे में बीते बुधवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से एक इलेक्ट्रानिक की दुकान में आग लग गई। रात में आसपास के रहने वाले लोगों की नींद खुली तो उन्हें आग की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। मुन्शीगंज कस्बे के रहने वाले अमन की इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान है। बीते बुधवार की शाम दुकान बंद होने के बाद रात में करीब ढाई बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें देखकर लोग सहम गए। पुलिस और फायर बिग्रेड के पहुंचने पर आग को काबू किया। अग्निकांड की घटना में दुकानदार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ। भदोखर थाना प्रभारी दयाशंकर तिवारी ने बताया कि दुकान में आग लगने...