रायबरेली, मई 9 -- निहालखेड़ा मजरे सूरजपुर गांव में हुई घटना, आरोपी पत्नी घर से हुई फरार, खोजबीन में जुटी पुलिस शिवगढ। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक युवक की पत्नी ने उस पर गर्म तेल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। जानकारी होने पर युवक के घरवाले उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद पत्नी घर से फरार हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके उसकी खोजबीन शुरू कर दी। क्षेत्र के निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर गांव के रहने वाले सज्जन पुत्र पुत्तीलाल पासी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते बुधवार की दोपहर उसकी पत्नी से उसका किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। बात बढ़ी तो उसकी पत्नी रामावती ने उसके चेहरे पर खौलता तेल डालकर उसे जिंदा जलाने का...