बोकारो, सितम्बर 20 -- झारखण्ड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का आयोजन शुक्रवार को जैप 4 रैंज में किया गया। यह प्रतियोगिता 21 सितंबर तक वाहिनी के फायरिंग बट पर कराया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 19 टीमे भाग ले रही है, जिसमें जैप, आईआरबी,एसआईआरबी, एसआइ्रएसएफ, झारखंड जगुआर, सीआईडी, रेल व जमशेदपुर सहित कुल 301 प्रतिभागी अपने-अपने वाहिनी व जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए आगामी राज्य स्तरीय पुलिस प्रतियोगिता-2025 में सम्मलित होने के लिए अपना-अपना कौशल दिखाया। प्रतियोगिता का समापन समारोह 21 सितंबर को किया जाएगा। झारखण्ड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता-2024 रायफल का परिणाम में 100 गज स्टैण्डीग पोजिशन में जैप 1 के वरूण मुखिया प्रथम, एसआईएसएफ के अर्जुन प्रताप सिंह द्वितीय,जैप 5 के वीर चंद्र केतु तृतीय, 200 गज निलिंग पोजिश...