सोनभद्र, अप्रैल 24 -- सोनभद्र जिले के पिपरी क्षेत्र में अनुसूचित जाति की एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के एक आरोपी ने बृहस्पतिवार को पुलिस की रायफल छीनकर हमले की कोशिश की। पुलिस द्वारा 'आत्मरक्षा' में चलायी गयी गोली लगने से घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि एक महिला ने बुधवार की शाम पिपरी थाने में लिखित शिकायत दी थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि उसकी 11 वर्षीय नातिन बुधवार को लापता हो गयी थी और खोजने पर एक घर में से उसके रोने की आवाज आयी। शिकायत के मुताबिक, जब दरवाजा खुलवाया गया तो मंजर खान नामक आरोपी दरवाज़ा खोलकर भागा। कुमार ने बताया कि शिकायत में महिला ने कहा है कि वह जब घर के अंदर पहुंची तो उसकी नातिन निर्वस्त्र हालत में पड़ी रो रही थी। शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने अपने परिजनों को बताया...