मधुबनी, मई 20 -- लौकही। खुटौना थाना पुलिस होमगार्ड की रायफल चोरी के मामले में लगातार छापेमारी कर रही है,लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले की छानबीन गहनता से की जा रही है। इसमें एफएसएल की टीम और तकनीकी सेल की मदद भी ली जा रही है। बरामदगी के लिए पुलिस ने अलग- अलग टीम का गठन भी किया है। बतादें कि होमगार्ड के जवान रामलखन कामत के कमरे में तीन रायफल और 60 गोली रखा हुआ था। इतना हीं नहीं कमरा में तकिया के नीचे दस हजार रुपये नगद भी था। लेकिन चोरों ने केवल दो रायफल हीं चुराया। जिस रायफल की चोरी हुई वह होमगार्ड के जवान बिनोद कुमार महासेठ और अणु कुमारी का था। आखिर एक रायफल,60 गोली और नगद रुपये कैसे बच गया। इस मामले में अणु कुमारी के बयान पर अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना के बाद पुलिस प...