देहरादून, सितम्बर 9 -- फोटो... रायफल फंड का उपयोग निर्धन, निर्बल, असहाय के लिए गतिमान: डीएम देहरादून। प्रशासन ने रायफल क्लब फंड से 6 असहाय की मदद की और उन्हें 1.35 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है। वहीं, पति की अकस्मात मृत्यु के बाद आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान महिला के बच्चों का स्कूल से नाम नहीं कटेगा। प्रशासन की पहल से राइफल क्लब फंड से मंगलवार को 06 असहाय, अक्षम और जरूरतमंद लोगों को 1.35 लाख की आर्थिक सहायता चेक प्रदान किए गए। पति की अकस्मात मृत्यु के बाद धर्मपुर निवासी महिला के सामने अपने बच्चों की फीस जमा करने का आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। फीस जमा न होने पर स्कूल बच्चों का नाम काट रहा था। आर्थिक और मानसिक तौर पर परेशान महिला का मामला संज्ञान में आने पर डीएम ने असहाय महिला को राइफल क्लब से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की...