भागलपुर, अप्रैल 25 -- नारायणपुर प्रखंड के रायपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह आयुष्मान आरोग्य मंदिर का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत गुरुवार को दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। टीम में डीसीएम मनीष लाल और एचएम सुनील कुमार चौधरी शामिल थे। पैकेज मूल्यांकन जिला स्तरीय टीम के डीपीसी सन्नी कुमार सेठ, बीएचएम आतीष कुमार और एमओआईसी डॉ. विनोद कुमार के सहयोग से किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान ने बताया कि टीम ने गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं, दवाइयों की उपलब्धता, समग्र स्वास्थ्य सेवाओं, औषधीय पौधों के रखरखाव, परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं का गहन मूल्यांकन किया। निरीक्षण टीम का स्वागत स्थानीय मुखिया सिंधु शर्मा, समाजसेवी प्रमोद कुमार नागर, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल शर्मा और हरिश्चंद्र साह ने फूल-माला, बुके और अं...