रायपुर, फरवरी 10 -- छत्तीसगढ़ एंटी टेररिजम स्क्वाड (एटीएस) और महाराष्ट्र एटीएस की रायपुर में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इसमें एक गुप्त ऑपरेशन के तहत 3 संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। ये बांग्लादेशी बीते 5 वर्षों से रायपुर में रह रहे थे। यह ऑपरेशन एक महीने तक चली गुप्त जांच के आधार पर किया गया है। आतंकी एंगल से भी मामले की जांच हो रही है। मोहम्मद इस्माइल (27), शेख अकबर (23) और शेख साजन (22) को रायपुर से मुंबई जाते गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों आरोपी इराक जाने के लिए भारतीय नागरिक होने के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहे थे। तीनों आरोपी भाई बताए जाते हैं। इनमें मोहम्मद इस्माइल सबसे बड़ा है। दूसरे आरोपी का नाम शेख अकबर और तीसरे का नाम शेख साजन हैं। ये तीनों मूल रूप से बांग्लादेश के जेसोर जिले के नाभरन गांव के रहने वाले है...