रांची, जून 17 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। छत्तीसगढ़ स्थित रायपुर के नंदन वन सफारी से रविवार की देर रात लाए गए शेर अभय, शेरनी शबरी और एक जोड़ा मगरमच्छ को आम सैलानियों के लिए उद्यान की छोटी नर्सरी में छोड़ दिया गया है। शेर अभय की उम्र लगभग 14 वर्ष है जबकि शेरनी शबरी मात्र चार साल की है। लाए गए सभी जानवर स्वस्थ हैं। वर्तमान में जू में शेरों की संख्या तीन हो गई है। पहले से शशांक नामक शेर जू में है। जल्द ही जू में जो जानवर नहीं हैं उसे लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी जानकारी मंगलवार को जू में आयोजित प्रेसवार्ता में पीसीसीएफ (होप) अशोक कुमार, पीसीसीएफ बाइल्ड लाइफ पारितोष उपाध्याय और जू के डायरेक्टर जब्बर सिंह ने संयुक्त रूप से दी। पीसीसीएफ कुमार ने बताया कि जू में वर्तमान में एक शेर शशांक बचा है। इसी कारण शेर लाया गया है और उसे सैलानियों को देखन...