समस्तीपुर, अगस्त 18 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मतदाता सूची की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। नये एवं पुराने मतदाता नहीं छूटें इसको लेकर बीएलओ व जनप्रतिनिधि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य में जुटे हुए हैं। इस दौरान रायपुर में जनप्रतिनिधियों एवं बीएलओ ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने को लेकर पूरी तत्परता से कार्य रहे हैं। वहीं, लाटबसेपुरा में भी बीएलओ एवं जनप्रतिनिधियों ने एक साथ मिलकर मतदाता सूची की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बीएलओ से कहा की जो भी सही मतदाता है उसका नाम चिन्हित कर जोड़ दें एवं जो गलत नाम है उसे हटाकर मतदाता सूची तैयार करें। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजीत साह, वार्ड सदस्य शिवनाथ पंडित, राजीव कुमार दास, पूर्व उपप्रमुख रंजीत पटेल, लाल बाबू राम सहित...