मऊ, नवम्बर 21 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोठिया निवासी परिवार के इकलौते युवक की रायपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात में लगभग साढ़े नौ बजे ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग तत्काल रायपुर के लिए रवाना हो गए। ग्रामवासियों ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी है। कोठिया निवासी 32 वर्षीय शंकटा लाल छत्तीसगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। कम्पनी से छुट्टी लेकर अपने घर कोठिया आने के लिए गुरुवार की रात में रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचा था। इस दौरान ट्रेन पकड़ते समय अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह रेलवे लाईन पर गिर पड़ा और ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि म...